मिनी कश्मीर पचमढ़ी: गर्मी में सर्द अहसास

नर्मदापुरम: मिनी कश्मीर के नाम से फेमस मध्य प्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में पर्यटकों की संख्या एकदम से बढ़ गई है. पिछले 10 दिनों में 1 लाख से अधिक पर्यटक पचमढ़ी भ्रमण के लिए आ चुके हैं. पर्यटकों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यहां का तापमान है. भीषण गर्मी में हिल स्टेशन का तापमान दूसरे मैदानी स्थानों से 8 से 9 डिग्री कम है. पचमढ़ी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास चल रहा है. जबकि पचमढ़ी से 30 किमी दूर अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री चल रहा है.
पर्यटकों से खचाखच भरा पचमढ़ी
इस भीषण गर्मी में पचमढ़ी का मौसम और यहां के फॉल, झील, पहाड़ और घने जंगल पर्यटकों को राहत दे रहा है. जिसके कारण हिल स्टेशन के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. पर्यटक बढ़ने से अधिकांश होटलों की बुकिंग फुल हो गई है. जिससे कई पर्यटकों को अधिक कीमत देकर कमरा लेना पड़ रहा है, लेकिन इसके बाद भी पर्यटक पचमढ़ी भ्रमण पर आ रहे हैं.
20 दिन बाद खुला बी फॉल
गोवा से पचमढ़ी घूमने आए सुदेश सिंह ने बताया, "तेज धूप में चौरागढ़ की कठिन चढ़ाई चढ़ी है, लेकिन दिन के 2 बजे भी गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है. यहां का मौसम बहुत बढ़िया है." बता दें कि हर साल लाखों पर्यटक बी फॉल का झरना देखने के लिए आते हैं, लेकिन यहां पिछले 20 दिनों से सड़क का निर्माण चल रहा था. जिस कारण बी फॉल पर आवगमन बंद कर दिया गया था. पर्यटक झरने का लुफ्त नहीं ले पा रहे थे. इससे पर्यटकों की संख्या में कमी आ गई थी. अब बी फॉल को चालू कर दिया गया है, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.
एसटीआर ने बनाई समिति
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व द्वारा बी फॉल का संचालन किया जाता है. यहां पर्यटकों को खाने पीने की वस्तुएं नहीं मिल पा रही थी. इससे पर्यटक परेशान हो रहे थे. इसे देखते हुए एसटीआर ने बी फाल में फॉरेस्ट समिति द्वारा दुकान खोलकर पर्यटकों को कम दामों पर खाद्य वस्तु उपलब्ध कराने का काम शुरू किया है.
पचमढ़ी में यहां कर सकते हैं भ्रमण
मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में कई दर्शनीय और धर्मिक पर्यटन स्थल मौजूद हैं. जिसमें बी फॉल, अप्सरा बिहार, डचेस फॉल, धूपगड़, हांडीखो, रीछखड्ड, झील, चौरागढ़, बड़ा महादेव, गुप्त महादेव, जटा शंकर, प्रियदर्शनी सहित अन्य पॉइंट पर भ्रमण किया जा सकता है.
80 से अधिक होटल
हिल स्टेशन पर पर्यटकों के ठहरने के लिए एमपी ट्यूरिज्म, सरकारी स्टे होम, एसटीआर का स्टे होम सहित 80 से अधिक छोटे बड़े होटल मौजूद हैं. होटल संचालक उमेश शुक्ला ने बताया, "होटल पहले से बुक हैं, लेकिन पर्यटकों को रुकने के लिए परेशान नहीं होना पड़ रहा है. हम सभी के रुकने की व्यवस्था कर रहे हैं."
नजदीकी स्टेशन है पिपरिया
पचमढ़ी पहुंचने के लिए देश के किसी भी स्थान से नजदीकी रेलवे स्टेशन पिपरिया पहुंचा जा सकता है. यहां से 54 किमी का सफर तय कर सड़क मार्ग से पचमढ़ी पहुंचा जा सकता है. नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल है, यहां से बाय रोड पचमढ़ी आ सकते हैं.
पर्यटकों का रख रहे ध्यान
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के सहायक संचलक संजीव शर्मा ने बताया, "गर्मी की शुरुआत में ही बड़ी संख्या में पर्यटक पचमढ़ी आ रहे हैं. 10 दिनों में 1 लाख से अधिक पर्यटक भ्रमण पर आ चुके हैं. प्रबंधन द्वारा पर्यटकों को गाइड, गाड़ी और भ्रमण की सही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. पर्यटकों के लिए फॉरेस्ट समिति ने नींबू पानी चाय मैगी की व्यवस्था के लिए दुकान खोली है. यहां पर्यटकों को न्यूनतम दामों पर पेयजल और खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. पीने के पानी के लिए वाटर कूलर भी लगा रहे हैं. यह सुविधा पर्यटकों के लिए नि:शुल्क रहेगी."