आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पांच की मौत
फिरोजाबाद । उप्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह नौ बजे भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी फोर्स कार में पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों में सवार नौ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा नसीरपुर इलाके के पिलर नंबर 48 के पास का है।
घायलों ने बताया कि फोर्स कार में सवार यात्रियों ने टॉयलेट के लिए गाड़ी रुकवाई थी। तभी पीछे से आ रही ईको स्पोर्ट्स कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही कारों के परखच्चे उड़ गए। फोर्स गाड़ी के पास खड़े तीन लोगों को रौंदते ईको स्पोर्ट्स कार पलट गई। फोर्स में सवार चार और ईको स्पोर्ट्स में सवार एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलते ही यूपीडा एंबुलेंस और नसीरपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल और संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घटना की जानकारी होते ही डीएम रवि रंजन और एसएसपी आशीष तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों की जानकारी ली। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, इनमें बाबूलाल पुत्र मोहनलाल (40), कैलाश (38) पुत्र बाबूराम, नेमीचंद्र (43) पुत्र जय श्याम निवासी ग्राम टाढ़ा, थाना सुजानगढ़, राकेश (38) पुत्र हुलासचंद्र निवासी ग्राम मलिशर राजस्थान शामिल हैं। मृतक एक ही परिवार के थे। इनमें बाबू और कैलाश दोनों सगे भाई थे। रमेश भांजा और नेमीचंद चेचेरा भाई था। ये लोग गोरखपुर से रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर फोर्स कार से लौट रहे थे। जबकि ईको में सवार महिला मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता निवासी डाबरी एक्सटेंशन नई दिल्ली की मौत हो गई। जबकि उनकी बेटी वैष्णवी गुप्ता (20), बेटा आभास गुप्ता (23) घायल हैं।