सहारनपुर| निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” डॉ संजय कुमार निषाद जी द्वारा मछुआ समाज समेत अन्य वंचित और शोषित जातियो को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की लिए “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा” निकालने का आह्वान किया गया है।
उन्होंने बताया की यह यात्रा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों  से होते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में समापन की जाएगी, साथ ही यात्रा प्रदेश के 18 मण्डल को 03 चरणों में पूर्ण की जाएगी और प्रदेश 200 मछुआ समाज बाहुल्य सीट जहां पर 25 हज़ार से 01 लाख तक की आबादी है, उन विधानसभा में प्रमुखता से यात्रा को निकाला जायेगा।


निषाद जी ने रथ यात्रा के संकल्प को लेकर कहा कि दिल्ली और लखनऊ से बैठकर कभी भी विकास की मुख्यधारा से पिछड़ी जातियो का उत्थान नहीं किया जा सकता है, मुख्यमंत्री के निर्देशन में इससे पूर्व भी वो उत्तर प्रदेश के 50 जनपद का भ्रमण किया था, जिसके अंतर्गत उन्होंने सरकारी योजनों के लाभ को आम जन, ग़रीब, पिछड़े तबके को प्राथमिकता पर देने के निर्देश भी दिये थे।

  1. प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने का बाद यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा प्रदेश के 18 मण्डल में 3 चरणों में होगी पूर्ण।

 


निषाद जी ने रथ यात्रा निकालने की संकल्पना को लेकर बताया कि प्रदेश के निषाद, कश्यप समेत अन्य 17 पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिया बनाई थी, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा प्रदेश की निषाद, केवट, मल्लाह, बिंद, कश्यप समेत अन्य जातियों के साथ भेदभाव किया गया था, प्रदेश में निषाद समाज की दिशा-दशा अनुसूचित जातियों से भी बदतर थी…


पूर्ववर्ती सरकारों ने अपने समाज की जातियों को खुश करने के लिए निषाद समाज को फुटबॉल समझकर  मछुआ समाज को अनुसूचितजाति में होने का बाद भी कभी अनुसूचित जाति को मिलने वाले से वंचित रखा गया है और ऐसे में निषाद पार्टी के गठन से बाद से उत्तर प्रदेश की बहुसंख्यक आबादी को निषाद पार्टी के बैनर तले लामबंद करके, केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ मछुआ समय को दिलवाने के लिए किया रहा है।
इस रथ यात्रा के माध्यम से कश्यप-निषाद-मछुआ बाहुल्य ग्राम समाज को जोड़ने का काम किया जायेगा, साथ ही मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ भी दिया जाएगा।

 प्रथम दिवस संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा कार्यक्रम विवरण:
दिनांक- 30 नवम्बर 2024, स्थान- माँ शाकुम्भरी देवी शक्तिपीठ, सहारनपुर से नकुड तक (बड़वाला ग्राम सभा में {जनसभा} से बेहट से गंदेवड से सढ़ौली-हथौली से तोड़रपुर से पथेड़ से चिलकाना से साल्हापुर से सारसवाँ{कश्यप समाज धर्मशाला में सभा} से नकुड़ यात्रा विश्राम – समय- प्रातः 11 बजे से साय 06 बजे तक।
द्वितीय दिवस संवैधानिक अधिकार रथ यात्रा कार्यक्रम विवरण:
दिनांक- 01, दिसंबर 2024, स्थान- नकुड से यात्रा जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के लिये प्रस्थान करेगी। समय- प्रातः 09 बजे।