प्रवीण निषाद ने कार्यकर्ताओं से उपचुनावों में मज़बूती के साथ निषाद पार्टी एवं एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की अपील की
लखनऊ। प्रवीण निषाद ने आज मिर्जापुर डाक बंगले पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्यरत रहे। कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं उन्हें आगामी उपचुनावों में पूरी मज़बूती के साथ निषाद पार्टी एवं एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की अपील की।
इस दौरान साथ में आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष मिठाई लाल निषाद, जिलाध्यक्ष रामाआसरे निषाद, दीपक निषाद, घनश्याम निषाद, आनंद देव निषाद सहित कार्यकर्ता- पदाधिकारीगण उपस्थित रहे|
- प्रवीण निषाद ने गुरुवार को मिर्जापुर डाक बंगले पर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की एवं संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये।
- साथ ही लोकसभा चुनाव में पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्यरत रहे
- उन्हें आगामी उपचुनावों में पूरी मज़बूती के साथ निषाद पार्टी एवं एनडीए की जीत सुनिश्चित करने की अपील की
निषाद पार्टी और एनडीए उपचुनाव में पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेगाः प्रवीण निषाद
लखनऊ। देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम पर पत्रकार बंधुओ द्वारा पूछे गए सवाल पर प्रवीण निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति जनता में किसी भी प्रकार का रोष एंटी इन कंबेंसी नहीं था, विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर जनता को गुमराह किया गया जैसे की केंद्र में एनडीए की सरकार बनती है तो आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, 8000 रुपये महीना और सालाना 1 लाख रुपये महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे जैसे कई भ्रामक प्रचार विपक्ष द्वारा जनता के बीच में किए गए जिससे की जनता का नैरेटिव सेट किया गया और उत्तर प्रदेश की जनता कुछ बहुत भोली है और इनके भ्रामक प्रचार में आ गई जिससे कि हम कुछ सीटो पर हार गए हैं। आज देश मे हमारे एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है और उनके नेतृत्व में देश पुनः नई उचाईयों को छुएगा। निषाद ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके दफ्तर के बाहर लोग लाइन लगा रहे हैं कि 8000 रुपये कब मिलेंगे, जनता समझ चुकी है ये धोखेबाज लोग है इनकी फितरत में धोखा है। विपक्ष मुँह में राम बगल में छुरी लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है, निषाद ने फिल्मी अंदाज में कहा कि उपचुनाव में आ देखें जरा किसमे कितना है दम|