लखनऊ| अधिवक्ता परिषद अवध उच्च न्यायालय इकाई लखनऊ  द्वारा राष्ट्रीय युवा अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में “आज का सशक्त युवा अधिवक्ता भविष्य का बदलाव ” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह जी ने वकालत में युवाओं की विशेषताओं के बारे में बताते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों का उल्लेख किया ।उन्होंने युवा अधिवक्ताओं को स्वामी विवेकानंद जी के मार्गदर्शन पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। 


इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री श्री चरण सिंह त्यागी जी ने कहा कि युवा अधिवक्ता की भूमिका न्यायपालिका में महत्त्वपूर्ण है क्योंकि वहीं इसका भविष्य तय करते हैं । 
कार्यक्रम के दौरान १० युवा अधिवक्ताओं को स्मृति चिह्न दे के सम्मानित किया गया ,यह सम्मान उन्हें भारतीय संविधान की विशेषता पर इस कार्यक्रम से पूर्व आमंत्रित लेख  के विषय पर लिखे गए लेख के लिए दिया गया जिसमें स्वाति विसारिया, तनू भारती, प्रतीक श्रीवास्तव, अनुजा वाजपेई, शिशिर यादव, बद्री विशाल, ज्योति सोनी, अवनीश सिंह, इकबाल अहमद, स्वाती शुक्ला|


कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता श्री अमरेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का समापन एवं धन्यवाद श्री दिवाकर सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर  श्री. ओ.पी. श्रीवास्तव  अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त अध्यक्ष ,श्रीमती. मीनाक्षी परिहार सिंह अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त महामंत्री, श्री. आर. डी. शाही, अध्यक्ष ओबीए, श्री. दिवाकर सिंह कौशिक,  श्री कुलदीप पति त्रिपाठी ए ए जी ,श्री अजय पांडे, सीएससी, डाक्टर वी के सिंह जी, शासकीय अधिवक्ता, उच्च न्यायालय, लखनऊ श्री अमर नाथ मिश्र जी, संयोजक अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त,डा कृष्णा सिंह, श्रीअधिवक्ता एच जी एस परिहार,श्री सूर्य प्रकाश सिंह पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद लखनऊ ईकाई, श्री विनोद कुमार शुक्ला जी,श्री प्रमोद पाण्डेय जी,श्री शरद पाठक पूर्व महासचिव अवध बार, श्री अनिल पांडे, श्री. प्रेम चन्द्र राय, श्री सिध्दार्थ शंकर दुबे जी,श्री अजय त्रिपाठी, डाॅ. पूजा सिंह, ,श्री अश़्वनी कुमार सिंह जी,,श्री रुपेश कसौधन जी , श्री. राम आसरे वर्मा, प्रीति कश्यप चौधरी,श्री दिव्यांशु प्रताप, कु. रुचि गुप्ता, कुमारी आकांशा शाह, कुमारी पायल,प्रमिला सिंह,श्री. अभिनव मणि त्रिपाठी, अभियुद्व्य प्रताप सिंह , श्री आलोक सरन, श्री. दिव्यांशु त्रिपाठी ,अवधेश कुमार पांडेय तथा  श्री शिवांशु गोस्वामी उपस्थित थे ।