अधिवक्ता अभ्यास वर्ग 17 से लखनऊ में
लखनऊ। अधिवक्ता परिषद अवध की महामन्त्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने बताया कि अधिवक्ता परिषद अवध द्वारा दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन दिनांक 17 –18 अगस्त 2024 को होगा। जो 17 अगस्त शायं 4 बजे से 18 अगस्त दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसका आयोजन राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , लखनऊ मे होगा दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग मे अधिवक्ता परिषद अवध के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय स्तर के प्रतिनिधिगण। एवं प्रांत कार्यकरिणी के सभी पदाधिकारी एवं सद्स्यगण और सभी 17 इकाइयों के अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष सहभागिता करेगे।